लोकसभा चुनाव 2024 अपडेट
चंबल के पानी को भागीरथी के रूप में भीलवाड़ा लाने वाले सीपी जोशी की ओर जाना चाहेगी भीलवाड़ा की जनता या मोदी लहर के आगे फीका पड़ेगा चंबल का पानी
@दिनेश साहू आसींद
स्मार्ट हलचल/लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर दोनों राष्ट्रीय पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है हालांकि राजस्थान में द्वितीय चरण में भीलवाड़ा जिले के मतदान होने हैं इससे पूर्व दोनों प्रत्याशियों ने जनता से रूबरू होने के लिए बमंगलवार से ही कार्यकर्ताओं से रूबरू होकर जनता की नस टटोलत नजर आ रहे हैं
सोमवार को भीलवाड़ा जिले के बीजेपी लोकसभा उम्मीदवार दामोदर अग्रवाल ने अंतरराष्ट्रीय तीर्थ स्थल सवाई भोज में भगवान देवनारायण के दर्शन के साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं से रूबरू होकर चुनावी सभाओं का आगाज प्रारंभ कर दिया है वहीं मंगलवार को पूर्व सांसद तथा पूर्व लोकसभा स्पीकर सीपी जोशी ने भी कार्यकर्ताओं से रूबरू होने के साथ ही बुधवार को अपना नामांकन दाखिल करने की तारीख ऐलान कर दी हैं
अब रहा सवाल की क्या भीलवाड़ा की जनता चंबल के पानी को भागीरथी के रूप में भीलवाड़ा लाने वाले सीपी जोशी की ओर जाना पसंद करेगी या फिर इस मोदी लहर में चंबल का पानी फीका पड़ जाएगा
जिले में विधानसभा चुनाव में एक भी सीट कांग्रेस के खाते में नहीं गई है लेकिन फिर भी कांग्रेस नेता चंबल के पानी के नाम पर वोट मांगते नजर आ रहे हैं,
वहीं दूसरी ओर भाजपा नेताओं के चंबल के पानी के बयानों के बाद जनता कंफ्यूजन में आ पड़ी है भाजपा नेताओं ने अपने भाषण में बताया कि भाजपा ने ही धरातल रूप से चंबल के पानी को लाने में कार्य किया है,
अब यह तो जनता का मूड ही तय करेगा की वह किसी और जाती हैं