Homeभीलवाड़ाचम्बल विभाग बार बार खोद रहा नया सीसी रोड़,वाहनों के टायर धंस...

चम्बल विभाग बार बार खोद रहा नया सीसी रोड़,वाहनों के टायर धंस रहे गड्डो में

मुकेश खटीक
मंगरोप।ग्रामीणों के पुरे 25 सालों के संघर्ष एवं इंतजार के बाद गांव के मुख्य मार्ग का निर्माण कार्य हुआ है।नया सीसी रोड़ बने अभी 2 महीने भी नहीं बीते की चम्बल विभाग नें अपनी पाइपलाइन सुधारने के लिए तीन से चार जगह गहरे गड्डे कर दिए है जिन्हे मिट्टी भरकर छोड़ दिया है जिसमें बरसात के मौसम के कारण वाहनों के टायर धंस रहे है इससे राहगीरों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है वहीं पीडब्लूडी विभाग के 5 साल तक सीसी रोड़ टिकाऊ रहने के वादे धरे के धरे रह गए है एवं रोड़ कई जगह से क्षतिग्रस्त होने लग गया है ऐसा ही चलता रहा तों यह रोड़ 5 साल तक चलना तों दूर की बात एक साल तक टिकना भी मुश्किल होगा।वही चम्बल विभाग पानी की पाइपलाइन की लीकेज रोकने में निरंतर असफल होता जा रहा है।गांव के लोगों नें चम्बल विभाग द्वारा दबाई गई पाइपलाइन को भी घटिया व लॉकल बताया है।यह पाइपलाइन महीने में 5 से 6 बार लीकेज हों जाती है जिससे नई सीसी सड़क को खोदकर उसका स्वरूप बिगाड़ा जा रहा है।इस बात को लेकर ग्रामीणों में खासा रौष व्याप्त है।ग्रामीणों नें चम्बल विभाग द्वारा खोदे गए गड्ढों पर सीमेन्ट कंक्रीट लगवाने की मांग की है।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES