Homeस्पोर्ट्ससिराज टीम से बाहर,चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन 19 फरवरी से ,भारतीय...

सिराज टीम से बाहर,चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन 19 फरवरी से ,भारतीय टीम घोषित

चैंपियंस ट्राफी का आयोजक पाकिस्तान है लेकिन समझौते के तहत भारत अपने सभी मैच पाकिस्तान में न खेलकर दुबई में खेलेगा। चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन 19 फरवरी से 9 मार्च तक होने वाला है। सबकी निगाहें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुने जाने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के ऐलान पर टिकी हुई थी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के चयनकतार्ओं की बैठक शनिवार को हुई, इस दौरान इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम चुनी गई है। रोहित शर्मा और अजित आगरकर टीम के खिलाड़ियों का ऐलान करेंगे। मिली जानकारी के अनुसार यशस्वी जायसवाल और अर्शदीप सिंह को टीम में लिया गया है। लेकिन सिराज का चयन किसी कारण से नहीं किया गया है।

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा।

भारत अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा

भारत द्वारा पाकिस्तान में खेलने को लेकर सुरक्षा चिंताओं के कारण पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगा। जिसके कारण चैंपियंस ट्रॉफी के मैच पाकिस्तान के तीन शहर के अलावा दुबई में भी होंगे। पूर्व समझौते के तहत भारत अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगा। भारतीय टीम फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में सफल होती है, तो फाइनल मुकाबला भी दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा। अगर टीम इंडिया फाइनल में नहीं पहुंचती है तो खिताबी मुकाबल लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में होगा। काफी हील हुज्जत के बाद भारत के दवाब में आकर यह निर्णय किया गया है।

8 साल बाद टूनार्मेंट की वापसी

चैंपियंस ट्रॉफी में आठ टीमें हिस्सा लेने वाली हैं। इनमें से इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका ने पहले ही टूनार्मेंट के लिए अपनी टीमों की घोषणा कर दी है। भारतीय टीम की अभी तक घोषणा नहीं की थी, अब उसने भी इसकी घोषणा कर दी है। इस टूनार्मेंट की आठ साल बाद वापसी हो रही है। पिछली बार 2017 में पाकिस्तान ने भारत को फाइनल में हराया था।

सिराज टीम से बाहर

दूसरी तरफ मोहम्मद शमी की 14 महीने बाद भारतीय वनडे टीम में वापसी हो गई है। टीम इंडिया के लिए शमी ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच नवंबर 2023 में वनडे वर्ल्ड कप में खेला था। शमी की तरह बुमराह भी 14 महीने बाद वनडे टीम में आए हैं। मोहम्मद सिराज टीम में शामिल नहीं हैं। उनकी जगह अर्शदीप सिंह को मौका दिया गया है। वाशिंगटन सुंदर और हार्दिक पांड्या को बतौर ऑलराउंडर टीम में जगह दी गई है। कुलदीप यादव भी टीम में हैं। यशस्वी जायसवाल को पहली बार वनडे टीम में शामिल किया गया है।

8 में से 7 टीमों का हुआ ऐलान

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी। भारत से पहले 6 देश अपनी टीम का ऐलान कर चुके हैं और अब टीम इंडिया अपने स्क्वाड का ऐलान करने वाली 7वीं टीम बन गई है। टूर्नामेंट के लिए अब सिर्फ एकमात्र टीम मेजबान पाकिस्तान बची हुई है, जिसने अभी तक अपने 15 खिलाड़ियों का ऐलान नहीं किया है। पाकिस्तान की ओर से जल्द ही टीम की घोषणा करने की उम्मीद जताई जा रही है।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES