Homeराजस्थानजयपुर अलवरविजेताओं का किया सम्मान,कुश्ती ग्रीको में चैम्पियनशिप प्राप्त,Championship in wrestling Greco

विजेताओं का किया सम्मान,कुश्ती ग्रीको में चैम्पियनशिप प्राप्त,Championship in wrestling Greco

Championship in wrestling Greco

बानसूर।स्मार्ट हलचल/राजऋषि भर्तृहरि मत्स्य विश्वविद्यालय की ओर से बहरोड में चल रही अन्तर महाविद्यालय खेल प्रतियोगिता 2023 कुश्ती (पुरुष) प्रतियोगिता में मत्स्य पी. जी. कॉलेज बानसूर के खिलाड़ियों ने कुश्ती ग्रीको में चैम्पियनशिप प्राप्त कर मत्स्य पी.जी. कॉलेज और बानसूर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। कुश्ती फ्री स्टाईल व ग्रीको में विकासगोल्डी 125 किग्रा., विकास 97 किग्रा., संदीप कुमार 82 किग्रा, राकेश कुमार 61 किग्रा भार वर्ग में विजेता रहे। इस दौरान गोल्ड मैडल प्राप्त करने वाले खिलाडियों का महाविद्यालय में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें महाविद्यालय निदेशिका अंजू मीणा और मानद सचिव इंजी. जयसिंह मीणा ने पदक प्राप्त करने वाले छात्रों का महाविद्यालय में माला व गोल्ड मैडल पहनाकर सम्मान किया और बधाई दी गई । इस दौरान कॉलेज प्राचार्य डॉ. ललतेश जांगिड, सुभाष चन्द सैनी, पीटीआई भोमसिंह गुर्जर सहित कॉलेज स्टॉफ और छात्र-छात्राऐं मौजूद रहें ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -