मुकेश खटीक
मंगरोप।विगत 12 अगस्त को हमीरगढ़ चामुंडा माता मंदिर में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा किया है।चोरी की वारदात में लिप्त शातिर चार चोरों को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है।चारों बदमाशों की पुलिस ने हमीरगढ़ कस्बे में पैदल परेड निकली।पूरे रास्ते में बदमाश भीख मांगकर खा लेंगे लेकिन चोरी नहीं करेंगे कहते रहे।जानकारी के अनुसार बुधवार को कुछ चोरों ने माता जी के पहने हुए आभूषण एवं चांदी का छत्र चोरी कर लिया।सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची।ग्रामीणों की मदद से पहाड़ी के पास जंगल से दो संदिग्धों को डिटेन किया गया।मंदिर के पुजारी रामेश्वर माली (60) ने गुरुवार को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।पुलिस ने मामला दर्ज कर त्वरित कार्रवाई शुरू की।हमीरगढ़ थानाधिकारी संजय गुर्जर के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई।गठित टीम ने तकनीकी डेटा,साक्ष्य एवं आसपास के CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों का पीछा किया।जांच के दौरान आरोपियों को भीलवाड़ा जिले से डिटेन कर उनके कब्जे से एक मोटरसाइकिल बरामद की गई।गहन पूछताछ एवं न्यायालय से पीसी रिमांड लेकर आरोपियों की निशानदेही पर चोरी गए आभूषण 1सोने का मंगलसूत्र,1 रामनवमी मांदलिया,2 चांदी के छत्र,1चांदी की कटोरी,1सोने के कान के टॉप्स,मोटरसाइकिलें बरामद की गईं।पप्पु वर्मा पिता मिठु लाल वर्मा (23) निवासी ग्राम बामनी, थाना आसींद,प्रकाश सिंह वर्मा पिता घनश्याम वर्मा(26)निवासी ग्राम बामनी,थाना आसींद,हरीश नाथ पिता मेवा नाथ (23) निवासी बामनी दांतड़ा, थाना आसींद,लोकेश कुमार पिता गोपाल लाल खटीक(26)निवासी गोविन्दपुरा, थाना आसींद आदि को गिरफ्तार किया गया।थानाधिकारी संजय गुर्जर सहित कुल 16 पुलिसकर्मियों की टीम ने इस बड़ी वारदात का खुलासा किया।एसपी धर्मेन्द्र सिंह यादव ने कहा कि मंदिरों में चोरी की वारदातों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिले में शांति एवं सुरक्षा बनाए रखने के लिए पुलिस सख्त कार्रवाई जारी रखेगी।पुलिस की इस कार्रवाई से हमीरगढ़ सहित जिलेभर में लोगों ने राहत की सांस ली है। ग्रामीणों ने पुलिस टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इससे अपराधियों के हौसले पस्त होंगे।
