चामुंडा माता मंदिर सीतापुरा में चोरों ने रात में दान पात्र तोड़ चुरा ले गये पैसे
स्मार्ट हलचल दूनी/देवली उपखण्ड के सीतापुरा गांव में गुरुवार की मध्य रात्रि को चार अज्ञात चोरों ने माताजी मन्दिर परिसर में रखे दान पात्र को त्रिशुक आदि से तोड़ कर पैसे निकाल कर फरार हो गये। रात्रि में बारिश व अंधेरे का फायदा उठा चोरों ने घटना को दिया इंजाम। समाज सेवी दिनेश मीणा ने बताया कि अज्ञात चार चोर मूह पर स्कार्प लगा कर घुसे थे बाद में जब दान पात्र तोड़ने की आवाज आई तो जाग होने पर पैसे चुराकर फरार हो गये गांव से इसी रात को किसी की मोटरसाइकिल भी गुम होने की बात सामने आई है जो शायद वही चोर चुरा कर ले जा सकते है घटना से ग्रामीणों में आक्रोश है। वही गांव वालों में भी दहशत है की कही घरों को चोर निशाना नही बना दे।