सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- कस्बे के निकटवर्ती बनकाखेड़ा गांव में स्थित सुप्रसिद्ध श्री मोचड़िया के मंड देवनारायण भगवान को सीकर के एक भक्त ने मनोकामना पूर्ण होने पर देवनारायण भगवान को चांदी से निर्मित गए गाय, मोचड़िया, नाग व थाली लोटा भेंट किया । बद्रीलाल जाट होलिरड़ा ने बताया कि सीकर जिले के गोडिया बड़ा, फतेहपुर के भक्त मनोज जाट ( बिजारणिया ) ने अपने मनोकामना पूर्ण होने पर शनिवार को देवनारायण भगवान मंदिर पर पहुंचकर भगवान को 1 किलो 388 ग्राम चांदी से निर्मित गाय, मोचड़िया, नाग, थाली व लोटा भेंट कर भगवान से परिवार में सुख समृद्धि की कामना की, वही इस दौरान भगवान को प्रसादी का भोग भी लगाया ।।