शाहपुरा(किशन वैष्णव)क्षेत्र के फुलिया कलां उपखंड के इटडिया गांव में चाँदीपुरा वायरस से पीड़ित दो वर्षीय बालिका इशिका ने जिंदगी से हारी जंग- अहमदाबाद में उपचार के दौरान देर रात को तोड़ा दम परिजन शव लेकर अहमदाबाद से इटड़िया पहुंचेगे शाहपुरा कलेक्टर ,जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत ,उपखंड अधिकारी राजकेश मीणा तहसीलदार अनिल चौधरी सहित चिकित्सा अधिकारी पहुँच रहे हैं इटड़िया। कॉविड 19 के नियमो के अनुसार होगा अंतिम संस्कार,सीएमएचओ वीडी मीणा द्वारा परिजनों से बात करने पर हुई मृत्यु की पुष्टि।परिजन करीब 11 बजे तक पहुंच सकते है इटड़िया,इधर प्रशासन भी मुस्तैद दिखाई दे रहा है।4 अगस्त को हुई थी इशिका की तबियत खराब,सिर दर्द और दस्त होने के बाद इशिका को अस्पताल में करवाया था भर्ती।