कैथून. स्मार्ट हलचल|संकल्प क्रांति संस्था की ओर से महात्मा गांधी राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल कैथून में हर्षोल्लास के साथ महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद और लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक की जयंती मनाई गई। विद्यालय की संस्था प्रधान आशा कुमारी ने बताया कि इस अवसर पर संकल्प क्रांति संस्था की ओर से विद्यालय में विद्यार्थियों के लिए राष्ट्रवादी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों से राष्ट्रभक्ति से संबंधित प्रश्न पूछे गए और प्रत्येक प्रश्न के सही जवाब पर विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सीबीईओं (कोटा शहर) स्नेहलता शर्मा और सीबीईओं (लाड़पुरा) प्रतिभा त्रिपाठी मौजूद रही। कैथून थाना के थानाधिकारी संदीप शर्मा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। गीता परिचय अभियान की गीता अग्रवाल, राष्ट्रवादी चिंतक नरेंद्र मोहन गौतम और कैथून व्यापार संघ के अध्यक्ष सुनील जैन कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
मां सरस्वती व भारत माता की पूजा अर्चना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। अतिथियों द्वारा चंद्रशेखर आजाद और लोकमान्य तिलक की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सीबीईओं (कोटा शहर) स्नेहलता शर्मा ने अपने उद्धबोधन में चंद्रशेखर आजाद और लोकमान्य तिलक के जीवन से जुड़े कई राष्ट्रवादी संस्मरण सुनाए और विद्यार्थियों को राष्ट्रभक्त और चरित्रवान बनने की प्रेरणा दी।
सीबीईओं (लाडपुरा) प्रतिभा त्रिपाठी ने अपने उद्धबोधन में कहा कि विद्यार्थियों के अंदर बचपन से ही राष्ट्रवाद के बीच अंकुरित करने चाहिए। उन्होंने कार्यक्रम में एक राष्ट्रभक्ति कविता सुनाकर विद्यार्थियों को राष्ट्रप्रेम के रंग में रंग दिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कैथून थाना के थानाधिकारी संदीप शर्मा ने विद्यार्थियों को चंद्रशेखर तिवारी से चंद्रशेखर आजाद बनने का संस्मरण सुनाया। उन्होंने विद्यार्थियों को राष्ट्रप्रेम, ईमानदारी, साहस और अनुशासन की सीख दी।
विद्यालय की संस्था प्रधान आशा कुमारी ने कार्यक्रम के अंत में सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए, कहा कि ऐसे आयोजनों के माध्यम से बच्चों के अंदर राष्ट्र प्रेम का भाव जागृत होते है। ऐसे आयोजन विद्यालयों में निरंतर होते रहने चाहिए।