Homeराजस्थानजयपुर अलवरचन्दवाड़ छात्रा मीनाक्षी मीणा का NMMS परीक्षा में चयन

चन्दवाड़ छात्रा मीनाक्षी मीणा का NMMS परीक्षा में चयन

चन्दवाड़ छात्रा मीनाक्षी मीणा का NMMS परीक्षा में चयन

राजाराम लालावत
स्मार्ट हलचल,दूनी/टोंक|नेशनल मीन्स कम मैरिट स्कोलर शिप टेस्ट एनएमएमएस में चन्दवाड़ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्रा का चयन हुआ है। कार्यवाहक प्रधानाचार्य रामसागर मीणा ने बताया कि चन्दवाड़ की छात्रा मीनाक्षी कुमारी मीणा का चयन हुआहै। एनएमएमएस प्रभारी रामखिलाड़ी मीणा के अथक प्रयास,मेहनत,दृढ़ता को इसका श्रेय दिया। प्रधानाचार्य ने बताया कि चन्दवाड़ के इतिहास में प्रथम बार एनएमएमएस में छात्रा का चयन हुआ है

जिसने 69 वी स्टेट रैंक प्राप्त की है। सभी शिक्षक साथियो ने छात्रा को शुभकामनाएं व बधाई दी। इस योजना में छात्रा को 12 हजार रुपये की छात्रवृत्ति कक्षा 9 से 12 वी तक प्रतिवर्ष देय होगी। बालिका का चयन होने पर पिता गणेश मीणा व परिवार बहुत खुश है उन्होंने भी बताया की इन पैसों को वे लड़की की पढ़ाई पर ही खर्च करेंगे छात्रा के माता पिता ने विद्यालय स्टाफ का भी आभार व्यक्त किया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -