बद्री लाल माली
गुरला :-स्मार्ट हलचल|नेशनल हाईवे 758 स्थित गुरला में नवरात्र महोत्सव के पावन अवसर पर गुरला में आस्था और संस्कृति का अनूठा संगम देखने को मिला। गरबा मंडल द्वारा बस स्टेंड स्थित राजकीय उच्च बालिका विद्यालय प्रांगण आयोजित गरबा महोत्सव ने पूरे क्षेत्र को भक्ति के रंग में रंग दिया। माँ जगदम्बा के जयकारों और भक्ति गीतों की गूंज के बीच नौ दिनों तक प्रतिदिन गरबे की प्रस्तुतियों ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया विनोद कुमार सोनी ने बताया की भव्य आयोजन में महिलाओं, बालिकाओं और युवतियों ने पारंपरिक परिधानों में सजधजकर गरबे की प्रस्तुतियाँ दीं। हर शाम भक्तिरस में डूबा माहौल माँ जगदम्बा की भक्ति का अद्भुत दृश्य प्रस्तुत करता रहा। ग्रामीणों ने दीपों की रोशनी और रंग-बिरंगी साज-सज्जा से पांडाल को आकर्षक बना दिया, जिससे वातावरण में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार हुआ। गरबा महोत्सव का समापन दशहरे के दिन बड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस अवसर पर रायपुर सहाड़ा विधायक लादू लाल पितलिया ने बालिकाओं को पुरस्कार वितरण कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।
इस आयोजन मे कई कार्यकर्ताओं ने सक्रिय भूमिका निभाई और महोत्सव को सफल बनाने में अहम योगदान दिया। इस गरबा महोत्सव ने न केवल धार्मिक आस्था को प्रगाढ़ किया, बल्कि समाज में सांस्कृतिक परंपराओं को भी मजबूती प्रदान की। नौ दिनों तक चले इस आयोजन ने गुरला कस्बे को भक्ति और आनंद के वातावरण से सराबोर कर दिया


