कोटा । स्मार्ट हलचल|पंचायत समिति सुल्तानपुर के गांव चौपड़खेड़ी में गणपति बप्पा मोरिया, अगले बरस जल्दी…. के जयकारों के साथ गणेश नवयुवक मंडल द्वारा विजर्सन यात्रा निकालकर भगवान श्रीगणेश को विदाई दी । ग्राम वासियों ने गौरी पुत्र भगवान गजानन की मूर्ति का विसर्जन गाजे – बाजे साथ खेड़ा भोपाल तालाब में किया।
गांव में स्थित गणेश मंदिर पर श्रीगणेश चतुर्थी पर्व के दिन श्रद्धालुओं ने भगवान श्रीगणेश की भव्य मूर्ति की स्थापना भक्तिभाव से की थी । शुक्रवार रात्रि को भजन संध्या का कार्यक्रम रखा गया भक्तिमय प्रस्तुतियों का श्रद्धालुओं ने खूब आनंद लिया । दस दिन चले इस कार्यक्रम में माननीय पीपल्दा विधायक चेतन पटेल सहित कहीं जनप्रतिनिधियों ने पहुंचकर भगवान गणेश का आशीर्वाद लिया । ग्राम वासियों ने शनिवार को भगवान श्रीगणेश को अगले बरस जल्दी आने की प्रार्थना के साथ विदाई दी । यात्रा में चौपड़खेड़ी , खेड़ा भोपाल के समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे । यात्रा चौपड़खेड़ी से खेड़ा भोपाल तलाब के पहुंचकर समाप्त हुई ।