भगवान महेश का किया अभिषेक कर की पूजा अर्चना
काछोला 4 जून -स्मार्ट हलचल|कस्बे में माहेश्वरी समाज वंशोतप्ति दिवस के रूप में मनाया,माहेश्वरी धर्मशाला में सुबह भगवान महेश के वैदिक मंत्रोचारण के साथ अभिषेक किया गया और पूजा अर्चना कर अपने व अपने परिवार जन के लिए सुख,शांति, समृद्धि,खुशहाली,उन्नति, प्रगति की प्रार्थना की।
शोभायात्रा में उमड़े श्रद्धालु-कस्बे में शोभायात्रा नगर माहेश्वरी सभा,माहेश्वरी युवा संगठन के तत्वाधान में भगवान महेश की शोभायात्रा आस्था व श्रद्धा के साथ धूमधाम से निकाली गई।शोभायात्रा में पुरुष सफेद वस्त्र व गले मे जय महेश के भगवा दुपट्टे,महिलाएं चुनरी की साड़ी धारण किये हुए थी।शोभायात्रा का जगह जगह पुष्पवर्षा के साथ स्वागत किया और घर घर के बाहर भगवान महेश की पूजा अर्चना की।शोभायात्रा में महिलाएं जय महेश,माहेश्वरी है हम,धार्मिक डीजे की धुन पर नृत्य करती हुई चल रही थी। नगर अध्यक्ष भैरु लाल मंत्री ने बताया कि शोभायात्रा में काछोला तहसील के टीटोडा, अमरगढ़,सरथला,थलकला,धामनिया, सहित काछोला तहसील की जयन्ति के अवसर पर नगर माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष भैरू लाल मंत्री,रामप्रताप गगरानी,जगदीश बसेर,ओम प्रकाश मूंदड़ा,संदीप सोनी,रमेश चन्द्र काष्ट,अशोक काबरा,प्रह्लाद मंत्री,देवकीनन्दन बांगड़,चांद मल सोडानी,मोहित गगरानी,शोभाराम मालू,ओम दाखेडा,रमेश जैथलिया,भगवान काष्ट, गोपाल मालू ,गणेश मालू,सहित सैकड़ों समाज जन उपस्तिथ थे।