चंवरा के हनुमान जी को विशाल छप्पन भोग, हरि बोल प्रभात फेरी 9 को तथा 8 को विशाल भजन संध्या
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- बड़लियास कस्बे में बेड़च नदी किनारे सुप्रसिद्ध धाम चंवरा के हनुमान जी मंदिर पर महाशिवरात्रि के उपलक्ष पर सांवरिया सेठ मित्र मंडल बड़लियास के द्वारा विशाल भजन संध्या व विशाल छप्पन भोग एवं हरि बोल प्रभात फेरी का आयोजन किया जाएगा, जिसकी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है । सांवरिया सेठ मित्र मंडल के सदस्यों ने बताया कि 8 मार्च गुरुवार को महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर चंवरा के हनुमान जी महाराज मंदिर प्रांगण में विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा, जिसमें भजन गायक कलाकार दुर्गेश चतुर्वेदी एंड पार्टी रामपुरिया के द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां दी जाएगी, वहीं इसी दौरान कई प्रकार की झांकियां भी सजाई जाएगी । वही 9 मार्च शनिवार को प्रातः 9:15 बजे मुख्य चौराहे पर बालाजी की बगीची से 251 गांवों की हरि बोल प्रभात फेरियां प्रारंभ होगी, जो चमन चौराया, मुख्य बाजार, बड़े मंदिर होते हुए चंवरा के हनुमान जी मंदिर पहुंचेगी, जहां दोपहर 12:15 बजे विशाल छप्पन भोग सजाया जायेगा, छप्पन भोग दर्शनों के बाद हनुमान जी महाराज व छप्पन भोग की महा आरती के बाद छप्पन भोग प्रसादी का वितरण किया जाएगा, कमेटी के द्वारा तैयारीयों को अंतिम रूप दिया जा रहा है ।।