Homeभीलवाड़ाछापर वाले पीर साहब के पेश किया गुम्बद ए कलश,Chapar Wale Peer...

छापर वाले पीर साहब के पेश किया गुम्बद ए कलश,Chapar Wale Peer Saheb

Chapar Wale Peer Saheb

काछोला सहित जिले अकीदतमंदों ने दी हाजिरी, मांगी अमन चैन खुशहाली की दुआ
न्यूज 4 नवम्बर -हजरत सैय्यद शाह छापर वाले पीर साहब मोड का निम्बाहेड़ा दरगाह शरीफ पर सरवानिया शरीफ के पीर ए तरीकत शौकत शाह ,आसींद शरीफ के यूसुफ शाह,जूनिया शरीफ के अन्ना मियां, ग्रीन मस्जिद पेश इमाम मौलाना सिराजुद्दीन साहब,मोड का निम्बाहेड़ा के मौलाना आशिक रजा,आयोजक शब्बीर मोहम्मद,हाजी हनीफ मोहम्मद की मौजूदगी में गुम्बद ए कलश चढ़ाने की रस्म अदा की साथ ही अकीदतमंदों ने चादर शरीफ व अकीदत के फूल पेश किए।गुम्बद ए कलश का ग्रामीणों ने सामाजिक समरसता के साथ जगह जगह पुष्पवर्षा से स्वागत किया और आपसी सौहार्द प्रेम सामाजिक समरसता का संदेश दिया।सभी मेहमानों का इस्तकबाल शाबिर मोहम्मद हनीफ मोहम्मद ने किया।शब्बीर मोहम्मद रँगरेज ने बताया कि गुम्बद ए कलश का जलसा जामा मस्जिस से शुरू हुआ पूरे गांव में गश्त करता हुआ हाईवे रोड़ स्तिथ छापर वाले पीर साहब की दरगाह पर पहुंचा जहाँ पर अकीदतमंदों,उर्स कमेटी,आशिके रसूल कमेटी व जायरीनों ने नारा ए तकबीर अल्लाह हो अकबर के नारे के साथ कलश व चादर शरीफ पेश की और मौलाना ने देश,प्रदेश,आये हुए मेहमानों,आयोजक,उर्स कमेटी व आम मुस्लिम जन के लिए अमन, चैन,खुशहाली,कामयाबी,उन्नति,प्रगति,अच्छी सेहत,लम्बी उम्र,रोजगार,रोशन मुस्तकबिल की दुआ की।वही जावरा एमपी से आये अहमद कबीर कव्वाल भूरे खां ने महफिले शमा कव्वाली में हुजूर की शान में,ख्वाजा गरीब नवाज की शान,छापर वाले बाबा की शान में अपने बेहतरीन कलाम पेश किए जिसमे जायरीन झूम उठे।इस मौक़े पर हाजी कमरुद्दीन कुरेशी,हाजी सिराजुद्दीन,हाजी बरकत अली,शफी मोहम्मद,हाजी मोहम्मद हुसैन,हाजी रफ़ीक़ मोहम्मद,,हाजी इम्मामुद्दीन,सलीम मोहम्मद,हाजी मीरा बक्ष,हाजी नूर मोहम्मद,हाजी शरीफ मोहम्मद,हाजी आजाद मोहम्मद,अनवर हुसैन, मोहम्मद यूनुस,इकबाल मोहम्मद,यूनुस मोहम्मद,मोहम्मद शाबिर,पीर मोहम्मद,इस्लामुद्दीन,असलम मोहम्मद,आरिफ मोहम्मद,सहित काछोला,शाहपुरा,भीलवाड़ा,हमीरगढ, माण्डल,आसींद,गुलाबपुरा,कोठिया,लक्ष्मीपुरा,आगुंचा,मगरोप,सांगानेर,अजमेर, जिले भर से अकीदतमंदों ने अपनी हाजिरी दी और कुल की रस्म के बाद हम आंखों से विदाई ली।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -