बन्शीलाल धाकड़
निम्बाहेड़ा,स्मार्ट हलचल|कनेरा कस्बे के स्वामी विवेकानंद कॉलोनी में संचालित ज्ञानज्योति माध्यमिक विद्यालय में गणेश महोत्सव के अंतर्गत गणेश जी को छप्पन भोग लगाया व गणेशजी का चित्र बनाओ प्रतियोगिता एवं गणेश जी पर कहानी व गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यालय के सुनीता भाभी ने बताया कि विद्यालय में विद्यालय स्टाफ की ओर से छप्पन भोग का आयोजन किया गया जिसमें सभी स्टाफ वाले अलग-अलग व्यंजन, मिठाई घर से बना कर लाए। छप्पन भोग एवं महा आरती के पश्चात भैया बहनों एवं अभिभावकों को प्रसाद वितरित किया गया। इसके पश्चात आयोजित कहानी लेखन में पुष्पा धाकड़ ,नैना वैष्णव, साधना , अभिषेक , निर्मल रेगर ,शुभम ,परी ,वीरेंद्र सिंह ,पीयूष ,परी ,अक्षिता, लक्ष्मी चौधरी ,भारती, वैभव ,मीनाक्षी, गायरी एवं चित्रकला प्रतियोगिता में गायत्री धाकड़, जीविका, कीर्ति , इशिका, मयंक ,अनीता गुर्जर, रितिका ,कार्तिक, जीनू, जीनल ,यशस्वी ,मीनाक्षी गायरी प्रथम रहे।भैया बहनों ने मैदान में सुंदर गणेश प्रतिमा बनाई जो अत्यंत सराहनीय रही।