पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । सदर थाना क्षेत्र के छापरी के समीप एक तेज़ रफ्तार कार ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में गंभीर घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया,जहां ड्यूटी डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया । पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर हादसे के कारणों की जांच शुरू की । सदर थाना पुलिस ने बताया कि सांवर मल किर पिता उदा लाल किर निवासी भडाणी खेड़ा शनिवार रात्रि को बाईक से अपने गांव जा रहा था इसी दौरान छापरी से हुर्निया खेड़ा के बीच उसकी बाइक को एक तेज रफ्तार इको कार ने उसे टक्कर मार दी ।हादसे में बाईक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया । घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया,जहां ड्यूटी डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।मृतक के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया । थाना पुलिस ने रविवार को जिला अस्पताल की मोर्चरी पहुंचकर परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।पुलिस ने परिजनो की रिपोर्ट के आधार पर उक्त कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी।













