Homeराजस्थानकोटा-बूंदीशिक्षार्थी का चरित्र निर्माण करना शिक्षक की जिम्मेदारी

शिक्षार्थी का चरित्र निर्माण करना शिक्षक की जिम्मेदारी

लाखेरी -स्मार्ट हलचल|राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) उपशाखा इंद्रगढ़ के द्वारा अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की प्रेरणा व प्रदेश कार्यकारिणी के निर्देशानुसार कर्तव्य बोध पखवाड़े का आयोजन उपशाखा अध्यक्ष जोधराज मीणा की अध्यक्षता में चक्र के बालाजी मंदिर परिसर में किया गया।जिला कार्यकारिणी द्वारा नियुक्त प्रभारी जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुगनचंद मीना के पर्यवेक्षण में कर्तव्य बोध पखवाड़े का आयोजन हुआ । मुख्य वक्ता प्रदेश माध्यमिक सचिव योगेश शर्मा व विशिष्ट अतिथि प्राचार्य राउमावि बाबई किशन गोपाल वर्मा रहे। किशन गोपाल वर्मा ने अपने उद्बोधन में बताया कि शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) ही एकमात्र संगठन है जो राष्ट्र हित की बात करता है। शिक्षा ,शिक्षक, शिक्षार्थी ,समाज ,संस्कार, संयम, व अनुशासन आदि कई विषयों पर विस्तार से अपने विचार रखें। योगेश शर्मा ने अपने उद्बोधन में बताया कि शिक्षार्थी का चरित्र निर्माण करना शिक्षक की जिम्मेदारी है। वही राष्ट्र मजबूत होता है जिस देश के नागरिको को अपने कर्तव्यों का बोध होता हो। हमारा विद्यालय हमारा तीर्थ विषय पर अपने उद्बोधन में कहा कि हम हमारे विद्यालय को ही हमारा तीर्थ बनाए इस हेतु हमें कार्य करना चाहिए। स्वामी विवेकानंद जी के ध्येय व उनकी शिक्षाओ से अवगत करवाया। पर्यवेक्षक सुगनचंद मीना ने भी अपने विचार रखे।
इस पखवाड़े का आयोजन विवेकानंद जी की जयंती से लेकर नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती तक किया जाता है। उपशाखा अध्यक्ष द्वारा अध्यक्षीय उद्बोधन दिया व कार्यक्रम में आगंतुक अतिथियों का आभार व्यक्त किया। ब्लॉक साक्षरता को ऑर्डिनेटर नैनवा लड्डू लाल मीणा व राकेश शर्मा उप प्राचार्य भैरुपुराओजा भी मंचासीन रहे। मंच संचालन पूर्व जिला अध्यापक प्रतिनिधि नरेश मीणा द्वारा किया गया, उपशाखा अध्यक्ष जोधराज मीणा, मंत्री कन्हैया लाल गोचर , महिला मंत्री सुनीता मीणा,कोषाध्यक्ष रेवड़ी लाल गुर्जर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद सामरिया, प्रधानाचार्य प्रतिनिधि प्रकाश चंद मीना,
उपसभाध्यक्ष रेखवीर सिंह चौधरी , विद्या शंकर प्रजापत, व.अ.प्रतिनिधि भागीरथ मीणा, पंचायत समिति शिक्षक कपिल सागर चौधरी,शारिरिक शिक्षक प्रतिनिधि चंचल धनगर, महासमिति सदस्य मीठालाल मीणा, रामनिवास शर्मा,बाबूलाल मीना, बलराम मीना,सुरेन्द्र गोचर,सत्येंद्र मालव पूर्व मिडिया प्रभारी रामावतार जांगिड़ , जयपाल ,लिखमाराम , लोकेश रछौया ,प्रियंका कुमारी,पूजा शर्मा,भावना पीलवाल, राजकुमारी, रामकेश प्रजापत, दिनेश प्रजापत, आत्माराम मीना, मोजूराम मीना, अमित शर्मा, रामस्वरूप बैरवा,लोकेश गुर्जर ,संजय महावर ,बंटी मीना दुगारी आदि कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES