Homeभीलवाड़ाचारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने की मांग, अतिक्रमण नही हटने पर लोक...

चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने की मांग, अतिक्रमण नही हटने पर लोक सभा चुनाव का होगा बहिष्कार

रोहित सोनी
आसींद । आसींद की गागलास पंचायत के उदलपुरा गांव के ग्रामीण एकत्रित होकर चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर नायब तहसीलदार नीतू पारीक को ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में बताया कि चरागाह भूमि पर कुछ ग्रामीणों द्वारा अवैध अतिक्रमण गया जिससे हटाया जाए एवं उसे अतिक्रमण मुक्त कराया जाए। चारागाह भूमि जो सरहद उदलपुरा पटवार हलका गागलास भूअभिलेख निरीक्षक क्षेत्र मोड का निमाहेड़ा जिसके आराजी नंबर 1910, 1911, 1897,1871,1898, 2454/ 1909 है जिसपर कुछ प्रभावशाली लोगों ने चारागाह भूमि पर जगह-जगह पत्थर डालकर पक्का निर्माण एवं कब्जा कर अतिक्रमण कर लिया जिससे गांव की मवेशियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जब ग्रामीण मवेशी चराने जाते हैं तो अतिक्रमणकर्मी लड़ाई झगड़े पर उतारू हो जाते है। ग्रामीणों ने बताया कि 5 दिनों के अंदर अतिक्रमण नही हटाया जाता है तो हम तहसील कार्यालय के बाद धरना प्रदर्शन करेंगे एवं आगामी लोकसभा चुनाव का भी बहिष्कार करेंगे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
kedr
ankya om ji
jadhawat om ji
school ver
AD dharti Putra
logo
lalit om ji
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES