रोहित सोनी
आसींद । आसींद की गागलास पंचायत के उदलपुरा गांव के ग्रामीण एकत्रित होकर चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर नायब तहसीलदार नीतू पारीक को ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में बताया कि चरागाह भूमि पर कुछ ग्रामीणों द्वारा अवैध अतिक्रमण गया जिससे हटाया जाए एवं उसे अतिक्रमण मुक्त कराया जाए। चारागाह भूमि जो सरहद उदलपुरा पटवार हलका गागलास भूअभिलेख निरीक्षक क्षेत्र मोड का निमाहेड़ा जिसके आराजी नंबर 1910, 1911, 1897,1871,1898, 2454/ 1909 है जिसपर कुछ प्रभावशाली लोगों ने चारागाह भूमि पर जगह-जगह पत्थर डालकर पक्का निर्माण एवं कब्जा कर अतिक्रमण कर लिया जिससे गांव की मवेशियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जब ग्रामीण मवेशी चराने जाते हैं तो अतिक्रमणकर्मी लड़ाई झगड़े पर उतारू हो जाते है। ग्रामीणों ने बताया कि 5 दिनों के अंदर अतिक्रमण नही हटाया जाता है तो हम तहसील कार्यालय के बाद धरना प्रदर्शन करेंगे एवं आगामी लोकसभा चुनाव का भी बहिष्कार करेंगे।