राजेश कोठारी
करेड़ा। उपखंड क्षेत्र के थाणा ग्राम पंचायत में प्रशासन ने चरागाह ज़मीन पर पीला पंजा चला कर अतिक्रमण को ध्वस्त किया। जानकारी के अनुसार थाणा गांव की चरागाह ज़मीन पर ग्रामीणों ने पत्थर के कोट व बाड कर अतिक्रमण कर रखा था जिस पर उप खंड अधिकारी जोगेन्द्र सिंह गुर्जर के निर्देश पर तहसीलदार कंचन चौहान ने राजस्व टीम गठित कर जगदीश चन्द्र जीनगर नायब तहसीलदार ज्ञानगढ, गिरदावर जसवंत सिंह जाटव, गोविंद सिंह राठौड़, मुकेश डिया, धर्मवीर को मौके पर भेज कर जेसीबी मशीन से उक्त भूमि से अतिक्रमण हटाकर अतिक्रमियों को बेदखल किया गया इस दौरान सरपंच शिव लाल गुर्जर सहित पुलिस जाप्ता मौके पर मौजूद था ।