करेडा । उप खंड क्षेत्र के मोटा का खेडा ग्राम पंचायत के हाथी भाटा गाँव की चरागाह जमीन पर हो रहे अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाकर जमीन को अतिक्रमण मुक्त किया गया। इस दौरान प्रशासनिक अमला मौके पर मौजूद था। जानकारी के अनुसार हाथी भाटा गाँव की चरागाह जमीन पर कुछ लोगों ने कच्चा निर्माण करते हुए अतिक्रमण कर लिया जिससे पशुओं का चराने के लिए भटकना पड रहा था । ग्रामीणों की शिकायत पर उप खंड अधिकारी रेखा गुर्जर, राजस्व टीम व पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर करीब 15 बीघा चरागाह जमीन को बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण मुक्त किया। इस दौरान अतिक्रमियों ने विरोध किया तो उप खंड अधिकारी रेखा गुर्जर ने समझाइस कर उन्हें शातं किया ।बताया जा रहा है कि पर्यावरण एवं जन चेतना मचं, चारागाह विकास समिति व ग्रामीणों के काफी प्रयास के बाद ये सफलता मिली ।



