बिजोलिया : खड़ीपुर खनन क्षेत्र के माँगी लाल का झोपड़ा में चरागाह में अवैध खनन का मामला सामने आया है । यहाँ माफियाओ ने चारागाह से बेशकीमती पत्थर निकाल सरकार को लाखों के राजस्व की चपत लगाई है ।इस संबंध में ग्रामीणों में इसकी शिकायत कई बार खनिज विभाग को भी की है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने से अवैध खननकर्त्ताओ के हौसले बुलंद है । ग्रामीणों ने बताया कि पिछले एक माह से चारागाह भूमि में अवैध रूप से सेंड स्टोन निकाला जा रहा है। चरागाह में चल रहे अवैध खनन पर ब्लॉक क्षेत्र के एक रिटायर्ड कर्मचारी की भूमिका भी संदिग्ध है । जिसने 75 लाख में सरकारी भूमि को अवैध खननकर्त्ताओ बेच दिया है । ग्रामीणों ने चरागाह में हो रहे अवैध खनन की जांच कराते हुए प्रभावी कार्रवाई की मांग की है ।