राजेश कोठारी
करेड़ा। उप खंड क्षेत्र के मोटा का खेडा ग्राम में चरागाह जमीन विवाद को लेकर चल रही धरना दुसरे दिन अधिकारीयों के आश्वासन के बाद खत्म हुआ वहीं ग्रामीणों ने उप खंड अधिकारी को ज्ञापन देकर फिर से सर्वे कराने की मांग की। जानकारी के अनुसार मोटा का खेडा की चरागाह ज़मीन का हिस्सा नया राजस्व गांव भेरूपुरा में ग़लत सर्वे कर उनको दे देने व मोटा का खेड़ा के करीब 50 परिवारों को भेरूपुरा गांव में जोड देने से इसकी शिकायत जिला कलेक्टर व अन्य अधिकारियों को करने के बाद भी समाधान नहीं होने से ग्रामीणों ने रोड जाम कर धरने पर बैठे गए जिस पर शुक्रवार को उप खंड अधिकारी के निर्देश पर गिरदावर जसवंत सिंह जाटव , पटवारी हंसराज मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों को समझाइश कर धरना समाप्त कराया वहीं उप खंड अधिकारी जोगेन्द्र सिंह गुर्जर ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि दो तीन दिन में टीम बनाकर फिर से सर्वे करा दिया जाएगा। इस दौरान आसु गुर्जर,भाग चन्द गुर्जर, ऊंकार रायका, नारायण गुर्जर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे ।