बिजोलिया (दीपक शर्मा ) बिजोलिया कस्बे के चारण माता मंदिर में शुक्रवार से महाराज फहलारी जी की अनुकम्पा से 108 रामचरितमानस आयोजन किया जा रहा है कुलदीप शर्मा ने बताया कि पाठ का आयोजन स्वामी राम तारा दास सभी ग्राम क्षेत्र वासी.व श्री राम चरितमानस पाठको द्वारा किया जा रहा है प्रतिदिन सुबह 7 बजे से हो रहे रामचरितमानस पाठ में बिजोलिया सहित आस पास के गांव के लोग भी इसमें भाग ले रहे ये पाठ 9 दिन तक चलेग इसमें सभी सनातनी लोग बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे है पाठ की पूर्णाहुति 15 अप्रैल शनिवार के दिन होगी उसके साथ ही शोभा यात्रा भी निकाली जाएगी पाठ के एक दिन पहले गुरुवार को चारभुजा मंदिर से महिलाओं द्वारा कलश यात्रा व रामायणजी की शोभा यात्रा बैंड बाजे ओर उजैन की तर्ज पर डमरू ढोल ओर ताशे के साथ निकाली गई ये मुख्य मार्ग से होकर चारण माता पहुँची