जे पी शर्मा
बनेड़ा – अमरपुरा गांव से श्री श्री 1008 भगवान श्री चारभुजा नाथ की बारात शनिवार दोपहर डीजे के साथ रवाना हुई ठाकुर जी के बाराती ग्रामीण महिला पुरुष नाचते गाते हुए चल रहे थे ।ग्रामीण शंकर लाल माली ने बताया कि अमरपुरा ( तंवरो का खेड़ा) के समस्त ग्राम वासीयों के तत्वावधान में आयोजित होने वाले इस विवाहोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत शनिवार दोपहर दो बजे अमरपुरा गांव स्थित चारभुजा मंदिर से डीजे के साथ रथ में ठाकुर जी बारात रवाना हुई ठाकुर जी की बारात में शामिल होने को लेकर के ग्रामीण जनों में खुशी का माहौल दिखाई दे रहा था । बाराती बने ग्रामीण डीजे की धुन पर नाचते गाते हुए चल रहे थे । ठाकुर जी की बारात गांव के मुख्य मार्ग से होते हुए किशनपुरिया रोड पर स्थित हनुमान टेकरी व भेरूनाथ आश्रम पर पहुंचीं जहां पर ग्रामीण जनों ने बारात का ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया । जहां रात्रि 8.15 बजे भगवान चारभुजानाथ एवं पीपल माता विवाह बंधन में बंधें। ग्रामीणो द्वारा दुल्हा बने ठाकुर जी भगवान चारभुजानाथ के रथ को सफेद फुलों की मालाओं एवं गुब्बारों से सजाया गया । भगवान चारभुजानाथ के पीपल से विवाह करने जाते समय बारात का गांव में जगह जगह पुष्प वर्षा कर के स्वागत किया गया ।