सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- क्षेत्र के निकटवर्ती ढ़ेलाणा गांव में सोमवार को चारभुजा नाथ व तेजाजी महाराज की वर्षगांठ मनाई गई । पुजारी सांवरमल वैष्णव ने बताया कि सोमवार को ढ़ेलाणा चारभुजा नाथ व तेजाजी महाराज की वर्ष गांठ मनाई गई, इसकी पर्व संध्या पर रात्रि जागरण का आयोजन हुआ, जिसमें महिलाओं ने मंगल गीत गाए । वहीं सोमवार को खीर पूड़ी व हलवा पूड़ी बनाकर ग्रामीणों ने भगवान को भोग लगाकर परिवार में सुख समृद्धि व गांव में खुशहाली की कामना की । सुबह चारभुजा नाथ को नए वस्त्र धारण करवा कर पूजा अर्चना की तथा ध्वज दंड फहराया गया, वही तेजाजी महाराज को झंडा फहराया ।।