कलश यात्रा के साथ आठ चारभुजानाथ प्राण प्रतिष्ठा शुरू
जयप्रकाश शर्मा
बनेड़ा, स्मार्ट हलचल- उपखण्ड सर्किल के कोडलाई गांव में श्री श्री 1008 श्री चारभुजा नाथ मुर्ति,कलश शिखर प्रतिष्ठा महोत्सव एवं श्री मद्भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आगाज गुरुवार को प्रात विशाल जल कलश एवं शोभायात्रा के साथ हुआ
समस्त ग्रामवासी कोडलाई के तत्वावधान में 15 से 22 फरवरी तक चलने आठ दिवसीय महोत्सव के प्रथम दिवस गुरुवार को प्रात 8.15 बजे कोडलाई गांव स्थित बड़े हनुमान मंदिर से पुजा अर्चना के बाद बैंड-बाजों के साथ 101 जल कलश एवं श्रीमद्भागवत एवं ठाकुर के बैवाण की शोभायात्रा शुरू हुई जो कि गांव के मुख्य मार्गों से होते हुए चारभुजा मंदिर पहुंच कर के सम्पन्न हुई कलश यात्रा में शामिल महिलाएं एवं युवतियां सिर पर कलश रखकर नृत्य करते हुए चल रही थी
दोपहर एक बजे यज्ञाचार्य पं पवन व्यास द्वारा विधी विधान से दशविध स्नान वेदी एवं मंडल पुजन के साथ ही अग्नि प्रवेश किया गया
वहीं 15 से 22 फरवरी तक सायं सात से रात्रि ग्यारह बजे तक कथावाचक सुर्यप्रकाश जी महाराज (कनेछनकला) के मुखारविंद से श्री मद्भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह के तहत कथा का वाचन किया जाएगा