भीलवाड़ा । पुनित चपलोत
कोतवाली थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर में स्थित एक नाले में चार दिन से लापता व्यक्ति की लाश मिलने से सनसनी फैल गई सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला । कोतवाली थाना पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार सुबह सूचना मिली कि शास्त्री नगर में बडला चौराहे के समीप स्थित एक नाले में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश पड़ी हुई है सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से पुलिस ने शव को नाले से बाहर निकाल कर मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया।पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति की पहचान के प्रयास कर रही है । शव की पहचान प्रभु लाल पिता नारायण लाल खोखर निवासी जासमा चित्तौड़गढ़ और हाल निवासी कावा खेड़ा के रूप में हुई । पुलिस ने परिजनों को सूचना दी और पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया । पुलिस मौत के कारणों की जांच कर रही है । मृतक 21 तारीख से लापता था जिसकी कोतवाली थाने में गुमशुदगी भी दर्ज हुई थी ।