Homeभीलवाड़ाचारागाह भूमि में हो रहा है अवैध खनन: ग्रामीणों का गुस्सा फूटा,...

चारागाह भूमि में हो रहा है अवैध खनन: ग्रामीणों का गुस्सा फूटा, तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा

सांवर मल शर्मा

बदनोर, 10 जुलाई 2024: बदनोर उपखंड क्षेत्र के भोजपुरा पंचायत क्षेत्र में बड़े पैमाने पर हो रहे अवैध खनन ने ग्रामीणों का गुस्सा भड़का दिया है। ग्रामीणों ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंप कर अवैध खनन पर रोक लगाने की मांग की है। ग्रामीणों का आरोप है कि क्षेत्र में जगह-जगह अवैध खनन हो रहा है, खासकर रात के समय। उन्होंने बताया कि अवैध खनन करने वालों ने चरागाह भूमि पर गहरे-गहरे खड्डे खोद दिए हैं, जिससे हादसों का खतरा बढ़ गया है। महिलाओं का कहना है कि इन खड्डों में पानी भर जाने से छोटे बच्चे गिर सकते हैं। वहीं पशु को चराते समय अनेक बार पशु इसके अंदर गिर जाते हैं । ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया है कि प्रशासन को अवैध खनन की जानकारी होने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने कई बार अवैध खनन की शिकायत प्रशासन से की है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है।

IMG 20240710 WA0053

ज्ञापन में ग्रामीणों ने निम्नलिखित मांगें रखी :

अवैध खनन पर तत्काल रोक लगाई जाए।
खोदे गए गहरे खड्डों को भरा जाए। अवैध खनन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। सरपंच महावीर प्रजापत ने कहा कि पूरा गांव अवैध खनन से परेशान है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांग रख रहे हैं, लेकिन अगर प्रशासन ने उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया तो ग्रामीण आंदोलन करने के लिए मजबूर हो सकते हैं। वहीं ग्रामीण महिला कमला देवी ने बताया कि 5 दिन पहले 15 से 20 फीट पानी से भरी खान में बकरियां चलाते समय 12 साल का बालक गिर गया था वह बकरियां चरा रहा था जिसको ग्रामीणों की मदद से बचाया गया वहीं जगह-जगह पानी भरा होने के कारण पशु चराने की समस्या हो रही है अवैध खनन को बंद कर के गहरे खडे को भरा जाए ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES