Homeभीलवाड़ाराजस्व के 3 कार्मिकों को चार्जशीट, राजकार्य में किसी भी प्रकार की...

राजस्व के 3 कार्मिकों को चार्जशीट, राजकार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं – बोहरा

(आज़ाद नेब)

जहाजपुर/स्मार्ट हलचल/जिला कलक्टर टीकम चन्द बोहरा द्वारा जमाबन्दी में नामान्तरण के अमल दरामद एवं जमाबन्दी की जांच किये बिना सेग्रिगेशन का कार्य लापरवाही पूर्वक किये जाने पर राजस्व विभाग के तीन कार्मिकों को चार्जशीट जारी की है।

ज़िला कलेक्टर टीकम चन्द ने बताया की ज़िले के समस्त अधिकारी एवं कार्मिक द्वारा राजकार्य के प्रति किसी भी प्रकार की लापरवाही तथा कार्य में देरी स्वीकार्य नहीं होगी तथा दोषी पाये जाने पर संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी पर इसी प्रकार ज़िला प्रशासन द्वारा सख़्त रुख़ अपनाया जाएगा‌। कार्य मे लापरवाही को लेकर पटवारी दीपक कुमार तुनगारिया अमरवासी, पटवारी जगदीश प्रसाद जाट तत्कालीन पटवारी अमरवासी हाल भू. अ. निरीक्षक नासरदा तहसील देवली जिला टोंक एवं पारसमल लक्षकार भू0अ0निरीक्षक अमरवासी को राजस्थान सिविल सेवाएं (वर्गीकरण, नियन्त्रण एवं अपील) रूल्स 1958 के नियम-17 के तहत आरोप विवरण पत्र जारी किया है।

 

सेग्रीगेशन के दौरान जमाबन्दी जाँच एवं नामान्तकरण का अमल दरामद में लापरवाही करने तथा 7 माह से लम्बित चल रहे प्रकरण में जाँच रिपोर्ट देरी से पेश किये जाने से काश्तकारों को अनावश्यक परेशानी का सामना करना, जैसे ही जिला कलक्टर टीकम चन्द बोहरा उपरोक्त विषय से अवगत हुए उन्होने सम्बन्धित प्रकरण पर तहसीलदार राजीव बडगुर्जर को जाँच करने के निर्देश दिए गए थे जाँच के उपरान्त दोषी पाये जाने पर उक्त कार्मिकों के खिलाफ कड़ा रूख अपनाते हुए राज कार्य में लापरवाही बरतने पर जिला कलक्टर द्वारा चार्जशीट जारी की गई है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES