पुण्य कार्य में लगा धन कभी व्यर्थ नहीं जाता: महंत लक्ष्मणदास त्यागी
:- सात दिवसीय भागवत कथा महोत्सव का भूमी पूजन के साथ ध्वज पूजन
स्मार्ट हलचल| राजेन्द्र बबलू पोखरना
कोटड़ी
मुख्यालय स्थित श्रीदेवनारायण गौशाला में आगामी 28 जनवरी से आयोजित होने वाली सात दिवसीय भागवत कथा के भूमि पूजन व ध्वज स्थापना कार्यक्रम के दौरान पंचमुखी दरबार भीलवाड़ा के महन्त लक्ष्मणदास त्यागी ने धर्म प्रेमियों को संबोधित करते हुए कहा कि पुध्य कार्य में लगा धन कभी भी व्यर्थ नहीं जाता है। व्यक्ति को अपनी आमदनी में से निस्चित अंश गो सेवा व अन्य पुण्य कार्य के लिए अवश्य लगाना चाहिए। उन्होने गायों की सेवा को सर्वोपरी सेवा बताते हुए कहा कि गायों में देवताओं का वास रहता है। जिस घर में गाय का वास होता है वहां कभी भी अन्य व्याधियां नहीं आती है। वहीं गोशाला में भागवत कथा श्रवण करने वाले श्रद्धालुओंको कथा सुनने के साथ ही गायों के दर्यान करने का लाभ भी मिलेगा। वहीं गोशाला के सचिव गोपाल कुम्हार ने आगामी 28 जनवरी से शुरू होने वाली सात दिवसीय भागवात कथा के बारे में जानकारी देतेहुए बताया कि कथा में गौवत्स राधाकृष्ण जी महाराज कथा वाचन करेंगे। वहीं गोशाला में धनवन्तरी गौ चिकित्सालय के निर्माण की रूपरेखा पर भी प्रकाश डाला। इस पर उपस्थित प्रधान करण सिंह बेलवा ने कथा व चिकित्सालय में किसी प्रकार की कमी नहीं आने देने का आश्वासन देते हुए 51 हजार रूपये चिकित्सालय में देने की घोषणा भ् की। जबकि गोभक्त श्रीलाल, सत्यनारायण व राजेंद्र काबरा ने 31हजार, उमराव सिंह, प्रकाश पोखरना ने 21 हजार, उदयपुर के मदनलाल मुदडा ने 51हजार, ज्ञान प्रकाश विद्याधर बंडेला ने 51हजार, रेडवास के कन्हैया लाल तेली ने 11हजार, धर्मचंद जीनगर ने 11हजार, नाथू लाल बोहरा ने 11हजार, राधेश्याम बोहरा ने 21हजार, चांदमल छापरवाल ने 11हजार, कन्हैया लाल जाट ने 11हजार, जगन्नाथ सालवी ने 5 हजार एक सो, मोहनलाल भवर लाल ने 21हजार की राशि चिकित्सालय की निर्माण में भेंट की। भूमि पूजन के दौरान प्रांत गौ सेवा संयोजक भंवरलाल भांबी, बद्री लाल जाट, कन्हैया लाल जाट, प्रहलाद सेन, गोपाल प्रजापत, बसंत जोशी, संपत माली, विष्णु वैष्णव, शिव सुथार, ओम पालीवाल, भेरू प्रजापत व गोपाल माली सहित बड़ी संख्या में गो भक्त मौजूद थे।