Homeभीलवाड़ाचार्ली नेचुरल पार्क में किया सघन पौधारोपण

चार्ली नेचुरल पार्क में किया सघन पौधारोपण

जे पी शर्मा

बनेड़ा – उपखण्ड मुख्यालय स्थित मांडल गेट क्षेत्र में स्थित पहाड़ी की तलहटी में स्थित चार्ली नेचुरल पार्क में रविवार को सघन पौधारोपण कार्यक्रम के तहत विभिन्न किस्मों के करीब 201 पौधे लगाए गए
चार्ली नेचुरल पार्क के संजय जैन के 50 वे जन्मदिन के अवसर पर आयोजित सघन पौधारोपण कार्यक्रम के जैन ने अपने परिवार और मित्र गणों की उपस्थिति में गायत्री मंत्र एवं नमोकार मंत्र जाप के साथ गुलमोहर,बादाम, कचनार, जामुन, शहतूत,नीम, सहित विभिन्न किस्मों के छायादार एव फलदार 201पोधो का पौधारोपण किया गया इस दौरान अपना संस्थान भीलवाड़ा के पदाधिकारियों के साथ ही अपना संस्थान के तहसील अध्यक्ष मुरली मनोहर व्यास, सरपंच संपत माली, पर्यावरण विभाग के महेश चंद्र,भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष राजमल माली, समाज सेवी नारायण लाल आचार्य, बिजली के कनिष्ठ अभियंता महेश मीणा,नीरज जैन,आजाद माली सहित अन्य जने उपस्थित थे विदित है कि जैन ने अपने पुत्र की स्मृति में 2020 मे चार्ली नेचुरल पार्क की स्थापना कि थी जिसमें प्रतिवर्ष 1 मार्च को चार्ली की स्मृति में सघन पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है इस पार्क में अब तक करीब पांच हजार पौधारोपण किया जा चुका है

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES