Homeभीलवाड़ाचार माह से बंद पड़ी है पनघट योजना के तहत लगी ट्यूबवेल,...

चार माह से बंद पड़ी है पनघट योजना के तहत लगी ट्यूबवेल, अधिकारी व ठेकेदार नहीं सुन रहे हैं जनता की

भीलवाड़ा । उपनगर पुर के धर्म तलाई के पीछे भूत बावजी के स्थान पर आमजन के हेतु पनघट योजना के तहत विधायक कोष से ट्यूबवेल लगवा कर पीने के पानी की व्यवस्था आम जन हेतु सरकार द्वारा की गई है लेकिन जलदाय विभाग के अधिकारियों व कर्मचारी तथा ठेकेदार की लापरवाही के चलते चार माह से उक्त ट्यूबवैल मोटर खराब होने के चलते बंद पड़ी है इससे आसपास के खेतों मैं काम करने वाले किसान व धार्मिक स्थल पर आने जाने वाले श्रद्धालु ,राहगीर तथा पशुओं को भी प्यासे रहना पड़ रहा है जिसकी सूचना आम जन व जन प्रतिनिधियों द्वारा जलदाय विभाग के संबंधित अधिकारियों व ठेकेदार को सूचित करने के उपरांत भी कई दिनों तक सुनवाई नहीं की गई आमजन की परेशानी को देखते हुए राष्ट्रीय मानवाधिकार पर्यावरण सुरक्षा एवं भ्रष्टाचार निवारण संगठन के जिला अध्यक्ष रतनलाल आचार्य ने जलदाय विभाग के एक्स ई एन निरंजन सिंह को फोन पर उक्त ट्यूबवेल के खराब होने की जानकारी देते हुए जल्द इसको ठीक करवाने हेतु कहा गया जिस पर उन्होंने एईएन दिलराज मीणा के कांटेक्ट नंबर देते हुए उन्हें जानकारी देने के लिए कहा गया जिस पर आचार्य ने उन्हें भी उनके मोबाइल नंबर पर उक्त ट्यूबवेल बंद होने की जानकारी दी वह ठीक करवाने के लिए बोला जिस पर उक्त अधिकारी ने जल्द ठीक करवाने का आश्वासन दिया लेकिन उसके बावजूद भी कई दिनों तक उक्त ट्यूबवेल को ठीक करवाने हेतु कोई कार्यवाही नहीं की गई उक्त ट्यूबवेल को ठीक करने वाले ठेकेदार को भी कई बार फोन करने पर उक्त मोटर को निकाल कर ठीक करने हेतु ले जाया गया लेकिन आज कई दिनों बाद भी उक्त मोटर को वापस नहीं लगाया गया तथा ठेकेदार को फोन करने पर कहता है कि मेरे आदमी आगये होंगे लगा दी होगी जबकि चार माह के उपरांत भी उक्त ट्यूबवेल चालू नहीं होने से आमजन परेशान है। आचार्य ने कहा है कि ऐसे लापरवाह अधिकारी भाजपा सरकार को आमजन की नजर में गिराने हेतु लापरवाही कर रहे हैं ऐसे लापरवाह अधिकारियों व ठेकेदार के खिलाफ जिलाधीश महोदय व, भाजपा जिला अध्यक्ष एवं संबंधित विभागीय मंत्री को पत्र लिखकर इनके खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की जाएगी तथा जल्द से जल्द उक्त ट्यूबवेल को चालू कर आम जन को राहत प्रदान किए जाने की मांग की जाएगी।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
kedr
ankya om ji
jadhawat om ji
school ver
AD dharti Putra
logo
lalit om ji
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES