जे पी शर्मा
बनेड़ा – उपखण्ड मुख्यालय स्थित पीएमश्री अक्षय स्मारक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुरुवार को जिला कलक्टर राजेन्द्र सिंह शेखावत के निर्देश पर महिला दिवस के उपलक्ष पर कक्षा 11 की प्रतिभावान छात्रा कृष्णा तेली को एक दिन के लिए विद्यालय का प्रधानाचार्य मनोनीत किया गया।
उपप्राचार्य सुनील कुमार त्रिपाठी ने कृष्णा को कार्यभार सौंपा और प्रधानाचार्य की कुर्सी पर बैठाया। कार्यवाहक प्रधानाचार्य के रूप में कृष्णा ने कक्षा संचालन व्यवस्था, मध्यान्ह भोजन व्यवस्था एवं कार्यालय का निरीक्षण आदि कार्य संपादित किया। कृष्णा ने प्रार्थना सभा में उदबोधन भी दिया। विद्यालय संचालन में प्रतीक्षा,अनीता आदि अन्य छात्राओं ने भी कृष्णा का सहयोग किया। कृष्णा ने बताया कि प्रधानाचार्य के रूप में कार्य करना बहुत चुनौतीपूर्ण कार्य है तथा प्रधानाचार्य के रूप में कार्य करने से भविष्य में पूर्ण लगन के साथ पढ़ाई करके अच्छे मुकाम पर पहुंचने की प्रेरणा मिली है। इस अवसर पर इमरान अंसारी,कमलेश भाटिया, मधुबाला मूंदड़ा, सुमन कुमारी, विकास पारीक, सुनीता पारीक, बसंत सामरिया, बसंती वैष्णव आदि उपस्थित रहे।