सुरेश चंद्र मेघवंशी (मोड़ का निंबाहेड़ा) अखिल भारतीय रेगर महासभा युवा प्रकोष्ठ कार्यकारिणी छात्रावास बराणा चौराया मुख्यालय आसींद के नेतृत्व में पेड़ लगाओ पर्यावरण बचाओ अभियान को मध्य नजर रखते हुए रेगर समाज के सदस्यों द्वारा 31 छायादार पौधे लगाऐ और छात्रावास स्थल के बाहर पार्किंग की तरफ 15 पौधे और 15 ट्री गार्ड भागीरथ रेगर आसींद की तरफ से लगाए गए एवं छात्रावास कार्यकारिणी के प्रत्येक सदस्य ने एक-एक पौधा लगाकर उसकी सुरक्षा करने की जिम्मेदारी ली एवं छात्रावास के बहार साइन बोर्ड लगवाया । एवं सभी सदस्यों ने शपथ ली कि प्रतिवर्ष सभी सदस्य एक पौधा लगाकर उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी स्वयं की रहेगी । आम समाज द्वारा पूर्व में लिए गए प्रस्ताव पर भी छात्रावास स्थल पर वार्डन रूम के सामने टिन सेट एवं फर्श पर फ्लोरिंग टाइल लगवाने और सभी साइन बोर्ड पर पेंटिंग करवा के संस्था का नाम लिखवाने लाइट कनेक्शन एवं नल कनेक्शन लेने के मौखिक प्रस्ताव दिऐ एवं इस कार्यक्रम में छात्रावास कार्यकारिणी के संरक्षक पूर्व सरपंच रामलाल रेगर, भागीरथ रेगर, अध्यक्ष मुकेश कुमार रेगर, संयोजक हरीश कुमार रेगर, कोषाध्यक्ष अंबालाल रेगर, सचिव सुनील रेगर, उपाध्यक्ष धर्मीचंद रेगर, कालू रेगर, बाबूलाल रेगर, संपत लाल रेगर, प्रताप लाल रेगर, मुकेश रेगर, भगवती लाल रेगर, सुखदेव रेगर, रामप्रसाद रेगर, एवं रेगर समाज के सदस्य एवं पदाधिकारी गण मौजूद रहे