पुनित चपलोत
भीलवाड़ा – छात्र संघ चुनाव को बहाल करने के मुख्य उद्देश्य के लिए छात्र नेता जाबेर खान और शुभम रेवाड़ द्वारा प्रदेश भर में छात्र क्रांति पद यात्रा निकाली जा रही है। राजस्थान विश्वविद्यालय से शुरू हुई यह छात्र क्रांति पद यात्रा प्रदेश भर में निकलेगी और 1500 किलोमीटर का सफर तय करके कोटा पहुंचेगी जहां छात्र क्रांति पदयात्रा का समापन होगा इस दौरान यात्रा में छात्र संघ चुनाव को लेकर स्टूडेंट्स को जागरूक किया जा रहा है इसके तहत छात्र क्रांति यात्रा का भीलवाड़ा के माणिक्य लाल वर्मा महा विद्यालय पहुंचने के बाद छात्र नेता लोकेश बसीटा और अजय खोईवाल के नेतृत्व में भव्य रूप से स्वागत किया गया। इस दौरान दोनों छात्र नेताओं को फलों से तराजू में भी तोला गया और शहर के मुख्य मार्गो से होती हुई यह छात्र क्रांति पद यात्रा आगे के स्थान के लिए निकाल गई।
राजस्थान विश्वविद्यालय के छात्र नेता शुभम रेवाड़ ने कहा कि छात्र संघ चुनाव को बहाल करने के मुख्य उद्देश्य को लेकर राजस्थान विश्वविद्यालय से छात्र क्रांति पद यात्रा की शुरुआत की गई है। जो प्रदेश भर में तमाम महाविद्यालय और यूनिवर्सिटी से होकर गुजरेगी । इस दौरान स्टूडेंट्स को छात्र संघ चुनाव के लिए जागरूक किया जा रहा है यह यात्रा कोटा में पहुंचकर संपन्न होगी। और बीजेपी सरकार से निवेदन कर रहे हैं कि छात्र संघ चुनाव बहाल किया जाए।