पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । राज्य में बेरोजगार युवाओं की आवाज लगातार बुलंद होती जा रही है। इसी कड़ी में सोमवार को भीलवाड़ा के सैकड़ों युवा अभ्यर्थियों ने जिला कलेक्टर को चतुर्थ श्रेणी भर्ती में पद वृद्धि को लेकर ज्ञापन सौंपा। अभ्यर्थियों का कहना है कि विभिन्न विभागों में हजारों पद खाली हैं, लेकिन मौजूदा भर्ती में इन्हें शामिल नहीं किया गया है। युवा चाहते हैं कि सभी रिक्त पदों को जोड़कर कुल पदों की संख्या बढ़ाकर 75,000 कर दी जाए। ऐसा होने पर 22 लाख से अधिक अभ्यर्थियों को राहत मिलेगी और भर्ती प्रक्रिया अधिक पारदर्शी व प्रभावी बन सकेगी। युवा जनसेवक दुर्गेश कुमार शर्मा ने ज्ञापन सौंपने के दौरान कहा कि सरकार को बेरोजगार युवाओं की वास्तविक परेशानियों को समझकर जल्द से जल्द सकारात्मक फैसला लेना चाहिए। इस दौरान गगन पुरोहित, मुरलीधर शर्मा, रोहित तिवारी और धनराज जी भी मौजूद रहे।


