कोटा 14 अक्टूबर 2024।
स्मार्ट हलचल/राजस्थान के राज्यपाल महामहिम श्री हरीभाऊ बागडे द्वारा डॉ सीमंतिनी लोकेश चतुर्वेदी को सम्मानित किया गया।
मीडिया सचिव रोहित महावर ने जानकारी दी की राजस्थान के राज्यपाल महामहिम श्री हरिभाऊ बागड़े नें महिला सुरक्षा मंच राजस्थान के तत्वाधान में जयपुर के क्लार्क आमेर होटल में आयोजित कार्यक्रम में राजस्थान की 21 नारी शक्तियों को विविध क्षेत्रों में उत्कृष्ठ कार्यो के लिए सम्मानित किया गया।
जिसमे डॉ सीमंतिनी लोकेश चतुर्वेदी को राज्यपाल महोदय द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में सम्मानित किया गया।
डॉ सीमंतिनी चतुर्वेदी, जनसंघ नेता एवं राजस्थान सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री व राज्यसभा सांसद रहे प्रो ललित किशोर चतुर्वेदी की पुत्रवधू है।
वर्तमान में भारतीय केसरिया वाहिनी की प्रदेशाध्यक्ष हैं एवं कई सामाजिक व धार्मिक संगठनों से जुड़ी हुई है। डॉ चतुर्वेदी नारी सशक्तिकरण के विविध प्रकल्पों व गतिविधियों में सक्रिय हैं।
डॉ सीमंतिनी चतुर्वेदी को कई शैक्षणिक संस्थाओं द्वारा व्याख्यानमालाओं में व मोटिवेशनल कार्यक्रमों में व्याख्यान के लिए आमंत्रित किया जाता है।