बॉर्डर मीटिंग में किया सूचनाओं का आदान-प्रदान
रितिक मेहता
डूंगरपुर, स्मार्ट हलचल। जिले के चौरासी विधानसभा क्षेत्र में प्रस्तावित उपचुनाव को लेकर मंगलवार को गुजरात के सीमावर्ती जिला अरावल्ली में बॉर्डर मीटिंग का आयोजन किया गया। बांसवाड़ा संभागीय आयुक्त श्रीमती प्रज्ञा केवलरमानी वीसी के माध्यम से बैठक में शामिल हुईं। बैठक में आईजी बांसवाड़ा एस परिमला, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त गौरव बजाड़, डूंगरपुर जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह, जिला पुलिस अधीक्षक मोनिका सेन ने जिला कलक्टर अरावल्ली प्रषस्ति पारीक, जिला कलक्टर महीसागर, जिला पुलिस अधीक्षक अरावल्ली व जिला पुलिस अधीक्षक महीसागर के साथ संयुक्त बैठक की। बैठक में शराब, अवैध नकली मदिरा, अवैध हथियार, नकदी एवं गुण्डा तत्वों की रोकथाम के संबंध में प्रभावी गश्त एवं कार्यवाही करने अन्तरराज्यीय सीमावर्ती क्षेत्रों में आपराधिक तत्वों को रोकने के संबंध में आवश्यक उपाय के लिए विचार-विमर्श किया गया। सीमा पर स्थित पुलिस थानों में सर्किल स्तर पर एवं जिला स्तर के पुलिस अधिकारियों के मध्य तालमेल एवं समन्वय पर सहमति व्यक्त की गई। अन्तर्राज्जीय सीमाओं पर सक्रिय एवं वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए समय पर संयुक्त अभियान भी चलाए जाने की सहमति प्रदान की गई। जिला कलक्टर डूंगरपुर ने बताया कि जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए अरावल्ली तथा महीसागर के दोनों जिला कलक्टर से निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार संगठित क्षेत्रों कार्यरत कार्मिक, श्रमिक इत्यादि पर प्रभावी कार्यवाही करते हुए मतदान के लिए प्रेरित किया। साथ ही कानून व्यवस्था एवं निर्वाचन से जुडे हुए समस्त अधिकारियों, पुलिस अधिकारियों, कंट्रोल रूम इत्यादि के मोबाइल नंबर आदान-प्रदान किया। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी चिखली प्रवीण कुमार मीणा, एसडीएम मोडासा डी. पी. मीणा तहसीलदार सीमलवाड़ा भींवाराम सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।