छबड़ा .स्मार्ट हलचल/कस्बे मे चौरसिया समाज द्वारा ऋषि पंचमी के अवसर पर कुलदेवी की पूजा अर्चना कर बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समाज की नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया।
चौरसिया समाज के संरक्षक गणेश राम चौरसिया ने बताया की रविवार को चौरसिया समाज की कुलदेवी नानादेवी माताजी मंदिर परिसर मे ऋषि पंचमी धूमधाम से मनाई गई। जिसमे जेपला, बासहेडा, कवाई- सालपुरा तथा मृगवास समेत अन्य कस्बे के समाज बन्धु शामिल हुए। इस दौरान बैठक आयोजित कर नवीन कार्यकारिणी मे सर्वसम्मति से जेपला निवासी मनोज चौरसिया को समाज का अध्यक्ष, बासहेडा निवासी राजेश चौरसिया को उपाध्यक्ष, छबड़ा निवासी चिंटू चौरसिया को कोषाध्यक्ष तथा ओम चौरसिया को महामंत्री बनाया गया। इस अवसर पर सभी सदस्यों के द्वारा पूजन आरती की और भोजन प्रसादी का ग्रहण की गई। इस अवसर पर घनश्याम, गोविंद, सोनू, अशोक, जयशंकर, कपिल, रामबाबू, गिरिराज चौरसिया समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे।