सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- क्षेत्र के बनकाखेड़ा ग्राम पंचायत के चावंडिया गांव में बिलानाम व रास्ते पर हो रहे अतिक्रमण को आज बुधवार प्रशासन की मौजूदगी में हटाया गया, जहा ग्रामीणों के सहयोग से गौशाला बनाई जा रही हैं । चावंडिया गांव में तालाब के पास आराजी नम्बर 923 रकबा बिलानाम भूमि पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर बाड़े बना रखे, वही सड़क किनारे गोबर की रोडिया बना रखी थी, जहां ग्रामीणों के द्वारा गौशाला बनाई जा रही है, वहां पर हो रही अतिक्रमण को हटाने के लिए ग्रामीणों ने तहसीलदार को पत्र सौपा, जिस पर तहसीलदार द्वारा टीम बनाई गई, जिसमें गिरदावर राजेंद्र काबरा, भू-अभिलेख निरिक्षक आकोला कृष्ण गोपाल शर्मा, पटवारी दीपा राठौड़, पटवारी देवकिशन की टीम बनाई गई, टीम ने आज बुधवार को चावंडिया गांव पहुंचकर अधिकारियों व पुलिस की मौजूदगी में जेसीबी मशीन की मदद से बिलानाम भूमि से बाड़े का अतिक्रमण हटाया गया, वही रास्ते में डाल रखी गोबर की रोडिया को हटाने के लिए 5 दिन का समय दिया, इस दौरान बड़लियास थाना व सवाईपुर चौकी पुलिस का जाब्ता तैनात रहा ।।