सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- कस्बे के निकटवर्ती बनकाखेड़ा ग्राम पंचायत के पक्षी ग्राम चावंडिया में कल रविवार को महिला मंडल द्वारा श्री चारभुजा नाथ मंदिर प्रांगण में भव्य फागोत्सव का आयोजन किया जाएगा । रविवार दोपहर में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में भगवान चारभुजा नाथ को प्राकृतिक गुलाल एवं विशेष फूलों द्वारा फ़ाग खिलाया जाएगा । चावण्डिया के महिला मण्डल एवं समस्त ग्राम वासियों द्वारा फूलों की होली एवं गीतों का संगम मुख्य आकर्षण होगा, जिसमें सभी महिलाएं राजस्थानी परंपरा का प्रतीक फागणिया वस्त्र धारण कर के भाग लेंगी ।।