राजेश कोठारी
करेड़ा। थाना क्षेत्र के चावंडिया ग्राम पंचायत के गोपालपुरा गांव में बुधवार गुरुवार मध्य रात्रि को अज्ञात चोरों घर में घुसकर लाखों रूपए का सामान लेकर फरार हो गए।जानकारी के अनुसार गोपालपुरा गांव में मध्यरात्रि को शांति लाल कुमावत के घर में अज्ञात चोरों ने पिछे से कच्ची दीवार कूदकर घर में घुसकर कमरे में रखी अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखे दो तोला सोने का बिस्किट,डेढ किलो चांदी,दस हजार रुपए रोकड लेकर फरार हो गए वहीं मकान स्वामी ने बताया कि रात को खटपट की आवाज आई तो नींद खुली तब तक अज्ञात चोर फरार हो गए। वहीं चोरी की सूचना मिलते ही सरपंच संपत लाल कुमावत और करेड़ा पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मौका मुआयना करते हुए अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।इधर चोरी की घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है ।