गुरलां / गंगापुर । प्रिंसिपल संशोधित सूची में नाम आने के बाद राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चावंडिया ब्लॉक सहाड़ा में नवरतन सेन ने प्रधानाचार्य पद पर 10:15 बजे वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कार्यभार ग्रहण किया । इस अवसर पर लक्ष्मी चैन ग्रुप भामाशाह सुरेश मेहता, राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) के ब्लॉक अध्यक्ष बालमुकुंद वैष्णव,पूर्व जिला संगठन मंत्री रमेश चंद्र वैष्णव, विधायक प्रतिनिधि रामलाल, चावंडिया सरपंच रूपलाल कुमावत ,आरपी बालशंकर दाधीच, निवर्तमान प्रधानाचार्य अशोक पंचोली, विजय सिंह, बालू राम कुमावत, अवधेश त्रिवेदी, बाबूलाल, समर सिंह, विष्णु शर्मा, प्रदीप यति, रामचंद्र सेन, देवरिया से दिनेश व्यास, श्यामलाल सेन, कमलकांत सहित ग्रामवासी व विद्यालय परिवार उपस्थित थे। कार्यग्रहण करने के अवसर पर प्रधानाचार्य नवरतन सेन का तिलक, साफा एवं माल्यार्पण, केसरिया दुपट्टा द्वारा स्वागत अभिनंदन किया गया।


