सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर क्षेत्र के पक्षी ग्राम चावंडिया में देवउठनी एकादशी पर आज रविवार को पीपल विवाह के साथ हरि बोल प्रभात फेरी का आयोजन हुआ । ग्रामीणों ने बताया कि महिला मंडल के सदस्यों के द्वारा गांव में आज रविवार को देव उठानी एकादशी पर पीपल विवाह का आयोजन किया गया, इस दौरान हरि बोल प्रभात फेरी का आयोजन हुआ । जिसमें प्रातः 11:15 बजे चारभुजानाथ मंदिर से चारभुजा नाथ की शोभायात्रा व हरी बोल प्रभात फेरी प्रारंभ हुई, जो डीजे बैंड व ढोलक मंजीरे और ताल के साथ चारभुजानाथ, देवनारायण, माताजी, बालाजी, सांवरिया सेठ के एक से बढ़कर एक भक्तिमय भजनों पर भक्तगण व श्रद्धालु नाचते झूमते हुए चले, शोभायात्रा व प्रभात फेरी गांव के विभिन्न मार्गो से होते हुए गुजरी, जहां ग्रामीणों द्वारा जगह-जगह पुष्प वर्षा का ठाकुर जी की शोभायात्रा व प्रभात फेरियां का स्वागत सत्कार किया और भगवान को भोग लगाया । हरि बोल प्रभात फेरी में आसपास के 30 गांवों की प्रभात फेरी की मंडलियां पहुंची, जिसे गांव का वातावरण भक्तिमय हो उठा । पूरा गांव भक्ति के रस में डूबा हुआ नजर आया । चारभुजा नाथ की शोभायात्रा व हरि बोल प्रभात फेरी की मंडलियां चामुंडा माता मंदिर प्रांगण में पहुंची, जहां कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, यहां पर प्रसादी का भोग लगाकर प्रसादी वितरण की गई । जहां रात्रि 9:15 बजे भगवान देवनारायण का पीपल के साथ विवाह संपन्न हुआ । इससे पूर्व शनिवार रात्रि को मदनलाल पुरोहित गेगा का खेड़ा के मुखारविंद से तीन दिवसीय नानी बाई के मायरे का समापन हुआ ।।


