चावंडिया में फागोत्सव धूमधाम से मनाया, भजनों व होली के गीतों पर झूमे
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- कस्बे के निकटवर्ती पक्षी ग्राम चावंडिया में चामुंडा माता तालाब में मानसिंहका परिवार भीलवाड़ा के द्वारा होली के उपलक्ष में रविवार को बड़े ही धूमधाम से फागोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया । इस दौरान फाग के गीतों पर महिलाओं ने जमकर नृत्य किया और एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी । इस दौरान भजन गायिका स्वाति अरोड़ा व अक्सया वैष्णव के द्वारा भजन, कीर्तन, होली के गीत गाए, जिस पर सभी झूमने लगे, वही भजनों का आनंद लिया, तत्पश्चात सभी ने भोजन प्रसादी भी ग्रहण की । मानसिंहका परिवार भीलवाड़ा द्वारा सुदामापुरी मे फाग महोत्सव मनाया गया । इस अवसर पर सभी ने गुलाल व फूलो से होली खेली, बच्चों के खेलने के लिए झूले चकरी की भी व्यवस्था की गई ।।