सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- बड़लियास कस्बे में स्थित चंवरा के हनुमान जी मंदिर प्रांगण में राव गूर्जर समाज की बैठक आयोजित हुई । बैठक में समाज में फैली कुरीतियों पर अंकुश लगाने के विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की । भगवती लाल राव ने बताया कि चंवरा के हनुमान जी के यहां पर बैठक आयोजित हुई, इस दौरान हनुमान जी महाराज को दाल ढोकले का भोग लगाया । बैठक में आठ गांवों के सदस्य मौजूद रहे, सभी सदस्यों ने अपने-अपने प्रस्ताव रखें समाज के आठ गांव में कुरीतियों के बारे चर्चा विशेष की, इसमे शिक्षा पर जोर, शराब पर पाबंदी, मृत्यु भोज में एक मिठाई, मांगलिक कार्यों में नानेरा, दादेरा व ससुराल पक्ष के कपडे पहने सहित अन्य कई समाज सुधारक फैसले पर निर्णय लिए गए । इसमे पुष्कर असवार, बद्री लाल जागा, श्यामलाल नानौत, हीरालाल दातीका, भेरूलाल दातिका, शंभूलाल पारदा, महावीर भिलिका, कालू लाल ढोलियावत, राधेश्याम जागा, शंभु लाल ठोलियावत, भगवान दातीका, पप्पू भिलिका, श्याम लाल जागा, भूरालाल असवार आदि कई समाज के लोग मौजूद थे ।।


