पुनित चपलोत
भीलवाड़ा। दो दोस्तों में आपस में मामूली बात को लेकर विवाद हो गया। नौबत मारपीट तक आ गई। इसी दौरान एक दोस्त ने दूसरे दोस्त पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में घायल युवक को लोगों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत फिलहाल खतरे से बाहर है।
मामला शहर के प्रताप नगर थाना क्षेत्र का है। यहां गांधीनगर टेक्सटाइल मार्केट के बाहर कुछ दोस्त आपस में बैठकर चाय पी रहे थे। इसी दौरान दो दोस्तों में किसी बात को लेकर अचानक विवाद हो गया। आपस में मारपीट हो गई। इसके बाद एक ने दूसरे युवक पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में बाबू पिता नारू कुरैशी घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए भीलवाड़ा के महात्मा गांधी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। घायल युवक की हालत फिलहाल खतरे से बाहर है।
हमले में घायल बाबू पिता नारू कुरैशी ने बताया- वो गांधीनगर टेक्सटाइल मार्केट में देर रात चाय पी रहा था। इसी दौरान साहिल पिता अब्दुल वाहिद से उसका विवाद हो गया, उसने शराब पी हुई थी। कहासुनी के बाद उसने से चाकू से हमला कर दिया। हाथ से रोकने का प्रयास किया तो अंगुली पर गहरा कट लग गया। अगर चाकू नहीं रोकता तो वो मुझे जान से मार देता।
फिलहाल हमले में घायल युवक को इलाज के लिए भीलवाड़ा के महात्मा गांधी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां ट्रॉमा वार्ड में उसका इलाज किया जा रहा है। पुलिस ने उससे मिली रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर हमलावर की तलाश शुरू कर दी।