रायपुर 7 मार्च । सहाड़ा रायपुर विधायक लादूलाल पितलिया ने विधानसभा में गुरुवार को उपखंड मुख्यालय रायपुर में संचालित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को उप जिला चिकित्सालय में क्रमोन्नत करवाने की मांग की है। पितलिया ने कहा कि उपखण्ड “यपुर के अंतर्गत 21 ग्राम पंचायतों के 150 ग्राम व छोटी ढाणियां मजरे है। क्षेत्र की आबादी के अनुपात में उक्त चिकित्सालय छोटा है तथा चिकित्सालय की क्षमता भी कम है। वही रायपुर खंड के लड़की, गोविन्दपुरा खंड सहाडा के उल्लाई, कांगनी, शिवरती तथा सुरावास में नवीन उप स्वास्थ्य केन्द्र खोलने तथा सहाड़ा कोशीथल, पोटलां. रायपुर, मोखुन्दा तथा ट्रोमा असपताल गंगापुर चिकित्सालयों में ऑर्थोपेडिक ऑप्थल्मलॉजिस् जनरल मेडिसिन, जनरल सृजन, एन्थेसिया, नाक कान गला आदि के पद रिक्त है। उन पदों को अविलंब भरा जाए। आठ उप स्वास्थ्य केंद्र बिना भवनों के संचालित हो रहे हैं। भूमि भी आवंटित है। सरकार से निर्माण के लिए राशि स्वीकृत नहीं हुई। नवजात शिशुओं के रैफरल के लिए गहन चिकित्सा, आइसीयू एम्बुलेंस, गंगापुर एव रायपुर चिकित्सालय में उपलब्ध करवाने की मांग की।