ठगी पीढ़ी जमाकर्ता परिवार का उदयपुर कलेक्ट्री पर लगातार 32 वा दिन का धरना जारी रहा
गांधी जयंती पर विशेष रूप से सभी उपस्थित सदस्यों ने सामूहिक उपवास रखा गया
उदयपुर/स्मार्ट हलचल/केंद्र सरकार द्वारा वर्ष 2019 में बड्स एक्ट (BUDS ACT 2019) पास किया गया ।जिसके तहत सभी जमाकर्ताओं को तीन माह में भुगतान होना था। मगर आज दिन तक नहीं हुआ है। वर्तमान में देश में कुल 400 जिला मुख्यालय पर 32 वे दिन धरना लगातार जारी है। गांधी जयंती पर उपस्थित सभी सदस्यों ने सामूहिक उपवास रखा।
धरना स्थल पर एडवोकेट भरत कुमावत ,जिला अध्यक्ष बंशीलाल मीणा, भ्रष्टाचार मुक्त भारत के राष्ट्रीय संयोजक हरीश कुमार सुहालका, मनोज राजपुरोहित,
उपाध्यक्ष लालचंद मीणा ,कोषाध्यक्ष मदन गमेती ,महासचिव राजेश कुमार पंचोली, तहसील अध्यक्ष गोविंद लाल मीणा, उपाध्यक्ष जवान सिंह राठौड़, संरक्षक शंकर लाल कलुसवा, निर्भय सिंह झाला, मदन औड, विनोद जेठी, नारायण लाल पटेल, कोदर लाल पटेल, नयागांव तहसील अध्यक्ष चंपालाल बोडात एवं अन्य सदस्य मौजूद रहे।